जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भवानीगंज बाजार में शनिवार की शाम को हुए विवाद के बाद पहुंची पुलिस पर पीड़ित को ही पीटने का आरोप लगा है। करीब 20 की संख्या में ग्रामीण आधी रात को नेवढि़या थाने पहुंच गए।
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किए। एक सिपाही पर अनावश्यक रूप से पीटने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों के अनुसार, पानी पूरी यानी गोलगप्पा खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। वहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर पीड़ित पक्ष ने पिटाई करने का आरोप लगाया। भवानीगंज निवासी दुकानदार संजय जायसवाल का आरोप है कि जमालपुर(भरौटी) गांव के कुछ युवकों ने शनिवार देर शाम बिना किसी बात के मुझे और बेटे आर्यन को मारा पीटा। मारपीट की सूचना पर दोनों पक्षों से सैकड़ो लोग आमने सामने हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए भीड़ को खदेड़ा और दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। उधर, रात में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने बिना कुछ पूछे ही लाठी चलाना शुरू कर दिया। इससे कई लोगों को चोट लगी है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें