पुलिस ने देर रात दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,20.1 किलों गांजा एवं तमंचा किया बरामद

पुलिस ने देर रात दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,20.1 किलों गांजा एवं तमंचा किया बरामद

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव के पास से पुलिस ने शनिवार की देर रात दो गांजा तस्करों गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 20 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक तमंचा तथा एक कारतूस बरामद किया।

दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

मुहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी चेकिंग अभियान में लगे थे कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बक्सर बिहार की तरफ से कुछ लोग मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी के लिए आ रहे हैं। इसके बाद अहीरौली गांव के पास घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों गांजा तस्करों का नाम बनारसी उर्फ भागेलु यादव पुत्र रामचंद्र यादव ग्राम भीमापार थाना सैदपुर एवं अरविंद उर्फ पिंटू यादव पुत्र राज नारायण यादव निवासी औड़िहार थाना सैदपुर है। दोनों के पास से 20 किलो सौ ग्राम गांजा, तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई। साभार एचटी।

पकड़े गए गांजा तस्कर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने