कावड़ियों पर लाठीचार्ज करवाने वाले एसएसपी समेत 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर

कावड़ियों पर लाठीचार्ज करवाने वाले एसएसपी समेत 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादला होने वाले अधिकारियों में बरेली, लखनऊ, मिर्जापुर और कन्नौज सम्मेत कई जिलों के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.

सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार रविवार को 14 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. बरेली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे प्रभाकर चौधरी को लखनऊ के सेनानायक 32 वाहिनी पीएएसी में भेजा गया है. राठौड़ किरीट कुमार हरिभाई को भी लखनऊ के सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही घुले सुशील कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली बनाए गए हैं. संतोष कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर लखनऊ में नियुक्त किया गया है. संतोष कुमार मिश्र को लखनऊ के अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कुंवर अनुपम सिंह अमरोहा जिले के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. विनीत जयसवाल चंदौली जिले के पुलिस अक्षीक्षक बनाए गए हैं.

अंकुर अग्रवाल बने बांदा के पुलिस अधीक्षक

इसके साथ ही अभिनंदन को मिर्जापुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. मोहम्मद मुश्ताक को ललितपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अमित कुमार आनंद कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. अंकुर अग्रवाल बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं.
चक्रेश मिश्रा को सीतापुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

संभल के पुलिस अधीक्षक बने कुलदीप सिंह गुनावत

आदित्य लंगेह आगरा रेलवे के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. अभिषेक कुमार अग्रवाल सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. कुलदीप सिंह गुनावत संभल जिले के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. बता दें कि इन सब अधिकारियों के बीच सबसे ज्यादा चर्चित नाम बरेली के एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी का है. जिन्होंने बरेली में रविवार शाम ही कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करवाया. उसके कुछ घंटों बाद ही उन्हें 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में ट्रांसफर कर दिया गया. साभार टीवी 9.

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने