एक लड़के के लिए आपस में भिड़ी दो लड़कियां, एक दूसरे का बाल खींचा,जमीन पर गिराकर पीटा,देखे वीडियो

एक लड़के के लिए आपस में भिड़ी दो लड़कियां, एक दूसरे का बाल खींचा,जमीन पर गिराकर पीटा,देखे वीडियो

अजब गजब। प्रेम इंसान को बना भी देता है और बिगाड़ भी देता है. कई बार लोग इस हद तक गिर जाते हैं कि प्रेम में हिंसा करना भी उन्हें जायज लगता है. अक्सर युवास्था में किया गया प्रेम ऐसे ही हिंसात्मक रंग दिखाने लगता है.

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात का सबूत है. जिस जगह पर लड़कियां ज्ञान लेती हैं, उस जगह पर दो लड़कियों (Girls fight in class viral video) ने इस तरह मारपीट की जैसे वो किसी रेस्लिंग के रिंग में हों! पर हैरानी की बात ये है कि वो ये झगड़ा, पढ़ाई-लिखाई या कोई आपसी रंजिश की वजह से नहीं, एक लड़के को लेकर कर रही थीं.
इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि ये एक वायरल वीडियो (Girls fighting for boy in class video) है, इस वजह से हम इस वीडियो के साथ किए गए दावे के सही होने की पुष्टि नहीं करता है. ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh लड़ाई-झगड़े से जुड़े वीडियोज को पोस्ट करने के लिए पॉपुलर है. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दो लड़कियां क्लास में झगड़ते दिख रही हैं. वहां और भी कई लड़कियां मौजूद हैं जो सिर्फ तमाशा देख रही हैं. बताया गया है कि ये वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity university girls fight video) का है पर किस शहर के कैंपस का है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

क्लास में लड़ने लगी लड़कियां

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक क्लासरूम नजर आ रहा है जिसमें कई लड़कियां कुर्सियों पर बैठी हुई हैं. टीचर की डेस्क के पास कई लड़कियां मौजूद हैं जो आपस में झगड़ रही हैं. डेस्क पर बैठी लड़कियां उनके झगड़े को तमाशे की तरह सिर्फ देख रही हैं. पर बोल कुछ नहीं रही हैं. अचानक ही लड़कियों में भयंकर लड़ाई हो जाती है. वो एक दूसरे का बाल नोचने लगती हैं और हाथापाई करने लगती हैं. देखते ही देखते दोनों जमीन पर गिर जाती हैं और लेट-लेटकर एक दूसरे को पीटने लगती हैं. कुछ लोग उनको रोकते हुए भी दिख रहे हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो लड़का जरूर करोड़पति होगा जिसके लिए दोनों लड़ रही हैं. वहीं एक ने कहा कि दोनों लड़कियां लड़ रही हैं, और वो लड़का उनकी रिकॉर्डिंग कर रहा है. एक तो कैमरामैन को गाली देते हुए बोल रहा है कि उसे आगे का वीडियो भी दिखाना चाहिए था. एक ने कहा कि वो लड़का ये देखकर मजे ले रहा होगा. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1684760796335910912?t=nlhjvoIRPpKtdjt4KgN4ZA&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने