जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्र अधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी के कुशल मार्गदर्शन में आवेदक मोहम्मद सऊद का दिनांक 09/07/2023 को 20,000 रुपए ऑनलाइन कट गया था, जिसके बाद थाना शाहगंज में साइबर हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात नीरज कुमार शर्मा को मिली जो जांच में तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर आवेदक मोहम्मद सऊद के अकाउंट में ₹20000 वापस कराया गया जिससे आवेदक द्वारा शाहगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।इसी प्रकार से एक आवेदिका सरस्वती देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी राजगढ़ जौनपुर का ₹37950 ऑनलाइन द्वारा हुई ठगी में दिनांक 04/07/2023 को कट गया था जिसमें थाना शाहगंज के कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार शर्मा द्वारा तत्परता दिखाते हुए मात्र 48 घंटे के अंदर आवेदिका का कुल ₹37950 उनके अकाउंट में दिनांक 06/07/2023 को वापस कराया गया।बता दें कि साइबर हेल्पडेस्क शाहगंज थाने पर तैनात नीरज कुमार शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए द्वारा बताया गया कि अगर किसी भी व्यक्ति का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो 24 घंटे के अंदर कंप्लेन दर्ज कराने की कोशिश करें और अगर 24 घंटे से ऊपर हो गए हैं तो www.cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
साइबर कम्पलेन के फ्रॉड होने के संबंध में मेरे मो0न0 8318219815 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम - आदेश कुमार त्यागी थानाध्यक्ष शाहगंज, नीरज कुमार शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए थाना शाहगंज जौनपुर।बता दें कि इसके पूर्व में भी साइबर अपराध की शिकार एक महिला का पैसा कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार शर्मा की तत्परता से वापस कराया गया था। बताते चलें कि प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगों ने 4300 रुपए खाते में मंगा लिया था ठगी का शिकार होने पर पीड़ित महिला ने थाना पुलिस से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई थी शाहगंज थाने पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित महिला के गये पैसे को खातेदार से मंगा पीड़ित महिला को वापस कराया। पैसा पाकर पीड़ित महिला व उनके परिजनों ने शाहगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया।ऐसा ही एक और मामला जो ढाई लाख रुपये साइबर क्रिमिनल ने पार किया था जिसे शाहगंज थाना पुलिस के तेजतर्रार कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज शर्मा की तत्परता व कुशलता से वापस कराया गया। बताते चलें कि शाहगंज थाना क्षेत्र के एराकियाना मोहल्ला निवासी मो0 कैफ पुत्र शोएब आलम के साथ शेयर बाजार में पैसा दोगुना करने के नाम पर साइबर क्रिमिनल द्वारा ₹247000 जमा करा लिया था।
ठगी का शिकार हो जाने के बाद पीड़ित कैफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया। कैफ के साथ ठगी के मामले को पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोदी व थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी ने गम्भीरता लेते हुए कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जिसके बाद कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए जांच पड़ताल कर पीड़ित का पूरा पैसा उसके खाते में वापस कराया।ऐसे न जाने कितने पीड़ित लोगों के साथ हुए साइबर ठगी का पूरा रुपया उनके खाते में तत्परता के साथ कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा ने वापस कराया है, जो काबिले तारीफ हैं। शाहगंज पुलिस के इस सराहनीय कार्य की खूब चर्चा चारों ओर हो रही हैं। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें