Viral Video: आज कल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किसी भी स्तर तक चले जाते हैं. अजीबोगरीब वीडियोज बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट करते हैं. पर इस चक्कर में कई बार खुद को नुकसान भी पहुंचा लेते हैं.
पिछले कुछ समय में आपने दुनिया में सेल्फी के कारण होने वाले कई हादसों के बारे में सुना होगा जब लोग अपनी सुरक्षा भुलाकर सेल्फी खींचने में मगन हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक युवती (Girl fell from bike taking selfie viral video) भी करती नजर आ रही है जो बाइक पर चढ़कर सेल्फी लेती दिखाई दे रही है. पर उसके साथ ऐसा हादसा हो जाता है कि उसका अंजाम देखकर आपकी हालत बुरी हो जाएगी.
ट्विटर अकाउंट @momentoviral पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक युवती बाइक पर स्टंट (Girl stunt on bike fell video) करती नजर आ रही है. पर वो हादसे का शिकार हो जाती है. बहुत से लोग सिर्फ कूल दिखने के लिए बाइक या कार पर बैठकर रील बनाते हैं. ये लड़की भी ऐसी ही हरकत करती दिख रही है.
बाइक से गिरी महिला
वीडियो में एक बाइक रैली होती दिखाई दे रही है. उसमें कई लोग दर्शक के तौर पर खड़े हैं और बहुत से बाइकर गाड़ियों को सबके बीच में निकालते नजर आ रहे हैं. उन्हीं में से एक बाइकर व्हीली करता दिख रहा है. यानी उसकी बाइक का अगला टायर हवा में है. बाइक के अगले हिस्से में एक युवती उसपर बैठी है और अपनी सेल्फी ले रही है या फिर रील बना रही है. अचानक दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार बाइक आती है जो सीधे आकर उसी बाइक से भिड़ जाती है. बाइक के भिड़ने से युवती जमीन पर बुरी तरह गिर जाती है. इसके बाद के सीन में दिखाया जा रहा है कि लड़की गिरने की वजह से इस तरह चोटिल हो गई है कि उसके हाथ-पैर कांप रहे हैं. बाद में एक अलग भाषा में कोई जानकारी लिखी आ रही है पर ऐसा लग रहा है जैसे उसकी मौत हो गई है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि एक ने कहा कि महिला के सिर पर गहरी चोट आई होगी जिसकी वजह से उसके झटके आने लगे. एक ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है. एक ने बताया कि लड़की की मौत नहीं हुई, बल्कि उसने इस हादसे के बाद एक वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि उसके साथ क्या हुआ. साभार न्यूज 18.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/momentoviral/status/1679341631156240385?t=pFAwtisiuhjkfbsE-vcTHA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें