हेरोइन तस्कर व पूर्व प्रधान की 26.25 लाख की संपत्ति कुर्क,कार्रवाई से मचा हड़कंप

हेरोइन तस्कर व पूर्व प्रधान की 26.25 लाख की संपत्ति कुर्क,कार्रवाई से मचा हड़कंप

गाजीपुर। जमानियां क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में रविवार को गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप सहित अपराधिक कृत्यों में लिप्त पूर्व प्रधान अब्बास खां की 26.25 लाख की संपत्ति कुर्क की गई।

एसडीएम हर्षिता तिवारी एवं सीओ विधि भूषण मौर्य के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान जमानियां, दिलदारनगर समेत कई थानों की फोर्स रही।

पुलिस के साथ एसडीएम सबसे पहले हेरोइन तस्कर व पूर्व प्रधान अब्बास खां के मुहम्मदपुर स्थित घर पहुंची और डुगडुगी बजवाकर पूरा प्रकरण ग्रामीणों को बताते हुए संपत्ति कुर्क की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद 3 लाख 90 हजार मालियत की जमीन सहित मकान को कुर्क किया गया। इसके बाद मुहम्मदपुर मौजा में करीब 17 लाख 56 हजार मालियत की तीन और कूसी मौजा में करीब 4 लाख 5 हजार कि एक भूमि को कुर्क किया गया। कूसी मौजा में जमीन को अब्बास खां ने अपनी पत्नी नजीबुन के नाम से खरीदी थी। इसके साथ ही एक बुलेट भी कुर्क की गई है। पूर्व प्रधान अब्बास खां की अपराध से अर्जित संपत्ति से खरीदी गई अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। गहमर थाना के प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की कार्रवाई हुई है। एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बताया कि मुहम्मदपुर गांव का रहने वाले अब्बास खां कि कुल 26 लाख 25 हजार 500 रुपये की चल अचल संपत्ति कुर्क की गई है। इस अवसर पर तहसीलदार देवेन्द्र,, नायब तहसीलदार अविनेश कुमार,, प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी सुनील कुमार मौर्य सहित राजस्व कर्मी रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने