जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर ओझैनिया गांव में बदमाशों ने रविवार की दोपहर में घर में घुसकर तोड़फोड़ कर हजारों की संपत्ति का नुकसान पहुंचाया। महिला ने मंगलसूत्र, कान का झाला व नकदी लूटने की फोन से पुलिस को सूचना दी।
आरोप है कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
रसूलपुर ओझैनिया निवासी मिठाई विश्वकर्मा के घर में दबंगों द्वारा तोड़फोड़ करने का आरोप है। बहू आशा देवी ने बताया कि बगल के गांव के मनबढ़ों द्वारा मेरे लड़के को मारकर सात जुलाई को सिर फोड़ दिए थे। उसमें सुलह समझौता हुआ था। लड़के को मारने के लिए कुछ बाहरी बदमाश बुलाए गए थे। लड़के को नहीं पाने पर कूलर, मकान का शीशा, गैस चूल्हा, दरवाजा तोड़ दिए। आशा का आरोप है कि हमारे गले से मंगलसूत्र, कान का झाला छीन ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दिया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं है, न कोई तहरीर ही मिली है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें