परिषदीय स्कूलों को निपुण बनाने में सुधार न ला पाने वाले 3 ब्लॉक के 12 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी

परिषदीय स्कूलों को निपुण बनाने में सुधार न ला पाने वाले 3 ब्लॉक के 12 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी

जौनपुर। परिषदीय स्कूलों को निपुण बनाने के लिए चल रहे प्रयास के बीच अब सुधार न ला पाने वाले बक्शा, बदलापुर और बरसठी ब्लाॅक के कुल 12 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। सभी को निर्देश दिया कि निपुण लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र करके बच्चों के अधिगम स्तर को ठीक करें।

बीते दिनों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं की ओर से किए गए सर्वे में पता चला था कि कई स्कूल ऐसे हैं, जहां 20 फीसदी बच्चे ही निपुण हैं। ऐसे में इन स्कूलों को चिन्हित कर निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम हो रहा है। तीन-तीन ब्लाॅकों को अलग अलग चक्र में बांटकर वहां के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, एआरपी, एसपीआर, खंड शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की जा रही है। सोमवार को डॉयट में हुई बैठक में बदलापुर, बक्शा और बरसठी ब्लाॅक के विद्यालयों से जुड़े लोग पहुंचे।

बैठक में 20 फीसदी से कम अधिगम स्तर वाले विकास खंड बदलापुर के 31 विद्यालय, बक्शा के 38 तथा बरसठी के 28 विद्यालय कुल 97 विद्यालयों से जुड़े लोग पहुंचे। सभी ने निपुण बच्चों की सूची डॉयट के प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के सामने प्रस्तुत किया।

97 विद्यालयों की समीक्षा के बाद पाया गया कि 85 विद्यालय 20 फीसदी अधिगम स्तर से ऊपर हो गए तथा 12 विद्यालय अभी भी 20 फीसदी से नीचे हैं। पूर्व डाटा से बढ़े हुए विद्यालयों की सराहना की गई एवं 12 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उक्त बैठक में डायट प्रवक्ता डाॅ. आरएन यादव, खंड शिक्षा अधिकारीगण, डीसी प्रशिक्षण विशाल कुमार तथा एसआरजी टीम द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने की रणनीति आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। साभार ए यू।

डॉक्टर गोरखनाथ पटेल,बीएसए जौनपुर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने