बैंक से पैसा निकालने गए पिता-पुत्र के बैग की चेन खोलकर दो शातिर युवतियों ने 50 हजार रुपये पर किया हाथ साफ

बैंक से पैसा निकालने गए पिता-पुत्र के बैग की चेन खोलकर दो शातिर युवतियों ने 50 हजार रुपये पर किया हाथ साफ

गाजीपुर। सैदपुर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार की सुबह रुपये निकालने पहुंचे एक पिता-पुत्र के बैग की चेन खोल दो शातिर युवतियों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए।

इसके बाद दोनों तेजी से बैंक से बाहर निकल गई। आभास होने पर युवक ने बैग चेक किया तो उसमें से नोटों की गड्डियां गायब मिलीं। इस पर पीड़ित ने बैंक के उप प्रबंधक को सूचना दे बैंक का सीसीटीवी चेक किया और सैदपुर कोतवाली में घटना की सूचना दी।

खानपुर थाना क्षेत्र के बहुरा गोदाम पोस्ट गौरी गांव निवासी शिवशंकर यादव पुत्र रामधारी यादव व हरिनारायण यादव पुत्र शिवशंकर यादव सोमवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक के शाखा सैदपुर में पहुंचे। जहां दोनों ने अपने खाते से कुल 1.30 लाख रुपये निकाला। निकाले गए रुपयों को उसने पिट्ठू बैग में रख पीठ पर टांग लिया। इसके बाद हरिनारायण एटीएम के संबंध में कुछ जानकारी लेने दूसरे काउंटर पर लाइन में लग गया। जिसके बाद पहले से बैंक में मौजूद दो युवतियां लगभग 11:30 मिनट पर हरिनारायण के पास एक पीछे और एक बगल की ओर आकर खड़ी हो गई और लगभग 10 मिनट बाद वापस चली गईं। इसके बाद हरिनारायण को कुछ आभास हुआ तो उसने अपना बैग चेक किया तो उसमें से 500 की एक गड्डी गायब थी। उसने बैंक के प्रबंधक से शिकायत की। बैंक की सीसीटीवी का रिकॉर्डिंग देखी गई तो पता चला कि पीछे खड़ी हुई युवती के द्वारा बैग पर दुपट्टा डाल चैन खोलती नजर आयी। यह देख बैंक की ओर से सैदपुर कोतवाली को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह ने बैंक में ड्यूटी कर रहे गार्डों की क्लास लगाई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित व्यक्ति का बयान लेकर बैंक का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने