जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के गुरैनी और युनुसपुर बाजार के गोदामों से लूट की सरिया शनिवार को बरामद की गई। सरिया सुल्तानपुर से लूटी गई थी। सुल्तानपुर की पुलिस ने बरामद सरिया और ट्रक लेकर लौट गई।
खेतासराय पुलिस ने बरामदगी की पुष्टि की है। ट्रक चालक उमेश पांडेय पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 31 टन सरिया लादकर अयोध्या के लिए चला था। पांच जुलाई की रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र स्थित द्वारिकागंज रेलवे क्रासिंग पर सरिया लदे ट्रक को रोकवाकर चालक उमेश पांडेय को नशीला पदार्थ खिला दिया था। अगले दिन सुबह सुल्तानपुर के लंभुआ बाई पास पर खाली ट्रक छोड़ कर फरार हो गए थे।
मामले में सुल्तानपुर की पुलिस और एसओजी छानबीन कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की लूटी गई सरिया एक भट्टे पर उतार कर दुकानदारों को बेची गई है। शनिवार को सुल्तानपुर के लंभुआ, चांदा, गोसाईगंज थाना की पुलिस ने छापा मारकर क्षेत्र युनुसपुर बाज़ार में एक गोदाम और गुरैनी में एक बिल्डिंग मैटेरियल की गोदाम से लूटी गई सरिया बरामद की। कोतवाल चांदा श्रीनिवास पाण्डेय ने बताया बरामद सरिया लूट के बाद चोरी से खरीदी गई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष खेतासराय सकलदीप सिंह ने क्षेत्र के गोदामों से सरिया बरामद करने की पुष्टि की है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें