जिले के लाल व सीआईएसएफ के अधिकारी चित्रसेन सिंह राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

जिले के लाल व सीआईएसएफ के अधिकारी चित्रसेन सिंह राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

मार्टिनगंज, आजमगढ़। उत्कृष्ट सेवा के लिए जिले के लाल व सीआईएसएफ के अधिकारी चित्रसेन सिंह को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी होने पर नर्वे गांव के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

7 जुलाई को आयोजित भव्य समारोह में उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मनित किया गया। चित्रसेन सिंह का संयुक्त परिवार है। पांच भाइयों वह दूसरे नंबर पर हैं। उनके पिता बैंक में अधिकारी रहे। एक भाई राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में आईपीएस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। अन्य भाई भी सरकारी सेवाओं में हैं। चित्रसेन सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता दिवाकर सिंह एवं माता स्वर्गीय विमला सिंह को दिया है। साभार एचटी।

चित्रसेन सिंह,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने