आजमगढ़। जिले की पुलिस ने हैट्रिक रचते हुए तीसरे दिन भी बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में भी गोली लगने से 25 हजार का इनामी एक हिस्ट्री शीटर बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक व लूट के 45 हजार रुपये बरामद किया।
जनपद में लगातार तीसरे दिन रविवार को भी पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई। मेंहनगर थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह मंगई नदी के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार पुलिस पर फायर कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश चन्द्रजीत उर्फ पत्तर यादव निवासी हटवा खालसा थाना मेंहनगर निवासी घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने मंडलीय अस्पातल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश तीन जुलाई को शहर के रोडवेज स्थित वीमार्ट के समीप फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 7 लाख 11 हजार रुपये की हुई लूट, जानलेवा हमले सहित कई मामले में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक व लूट के 45 हजार रुपये बरामद किया। बता दें कि इसके पूर्व भी पुलिस ने शुक्रवार व शनिवार को दो स्थानों पर मुठभेड़ के दौरान इस लूट कांड में शामिल चार अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर चूकी है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो तस्वीरें विचलित कर सकती है |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें