जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के रैभानीपुर गांव में शनिवार को महिला ठगों ने डेढ़ लाख के आभूषणों को पार कर दिया। इस दौरान उन्होंने चार घरों की महिलाओं को निशाना बनाते हुए घटना को अंजाम दिया। रैभानीपुर निवासी संजय दुबे घर से बाहर थे।
तभी ठग उनके घर पहुंचे। जहां पुराना बर्तन बदलकर बदले में नए बर्तन व आभूषण को दोगुना करने का लालच देकर उनकी पत्नी कल्पना से ठगी कर लिया। ठगी करने वाली दोनों महिलाओं ने पुराना बर्तन व एक सोने की अंगूठी, दो मंगल सूत्र, एक पायल तथा एक जोड़ी कान की झाली बहला फुसलाकर दोगुना करने की बात कह कर लेकर चली गई। गांव के संगम दुबे, संतोष दुबे व गप्पू दुबे के घर से भी पीतल का पुराना बर्तन लेकर गायब हो गई।
गांव के लोग ठगी की ऐसी घटना से हलकान हैं। हालांकि पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस से अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। अभी कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत के सरोखनपुर में एक ही घर की तीन महिलाओं से आभूषण दोगुना करने का लालच देकर एक लाख के आभूषण व बर्तन लेकर चली गई थी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें