नाबालिग प्रेमिका को भगाकर प्रेमी ने 38 वर्षीय कुंवारे चाचा से करवा दी शादी

नाबालिग प्रेमिका को भगाकर प्रेमी ने 38 वर्षीय कुंवारे चाचा से करवा दी शादी

मुजफ्फरपुर । ज़िले से प्रेम प्रसंग का अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक धोखेबाज़ प्रेमी ने अपनी 16 वर्षीय प्रेमिको को घर से भगाया और 38 वर्षीय कुंवारे चाचा से शादी करवा दी।

मिली जानकारी के मुताबिक युवती चार दिन पहले सीतामढ़ी अपने ननिहाल जाने की बात कह कर घर से निकली थी। सीतामढ़ी में सैदपुर बस स्टैंड पर उसने अपने प्रेमी चंदन से मुलाकात की और उसके साथ वाराडीह गांव चली गई।

प्रेमिका को गांव ले जाने के बाद प्रेमी चंदन ने गांव के ही 38 वर्षीय मुन्ना सिंह से शादी करवा दी। मुन्ना सिंह रिश्ते में चंदन का अंकल लगता है। ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए चंदन ने प्लानिंग कर प्रेमिका से ही शादी करवा दी।

युवती के ग़ायब होने के बाद परिजनों ने औराई थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और लड़की को सीतामढ़ी से बरामद कर लिया। वहीं आरोपी प्रेमी चंद फरार है। आपको बता दें कि नाबालिग युवती मुजफ्फरपुर में दादा-दादी के पास रहती है। उसके माता पिता काम के सिलसिले में मुम्बई में रहते हैं।

युवती के परिजनों ने बताया कि खुशी(बदला हुआ नाम) ने 14 जुलाई को नानी के घर जाने के नाम पर निकली थी। घर से जाने के बाद उससे किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई लेकिन कुछ भी नहीं पता चल पाया।

युवती का पता नही चलने के बाद औराई थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, गुप्त सूचना मिली की युवती सीतामढ़ी ज़िले में है। इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने आईओ दरोगा राधे श्याम सिंह के साथ सीतामढ़ी रवाना हुए और लड़की को बरामद किया।

लड़की बरामद होने के बाद राधे श्याम सिंह (दारोगा, औराई थाना) ने कहा कि 14 जुलाई को युवती घर से फरार हो गई थी। इस दौरान उसने वाराडीह में (रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र, सीतामढ़ी) निवासी चंदन से मुलाक़ात की। युवती पहले से ही चंदन के संपर्क में थी उसका पहले से संपर्क था। गुप्ता सूचने के आधार पर लड़की को सीतमढ़ी जिले के वाराडीह से बरामद किया गया। आरोपी मुन्ना सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साभार वन इंडिया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने