जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की सोमवार को विद्यालय में प्रवेश कराने के लिए घर से निकली, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पास-पड़ोस व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला।
थक-हारकर लड़की की मां ने अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी है।
पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दूसरी घटना इसी थानाक्षेत्र के ही दूसरे गांव में 16 जुलाई को हुई है। एक गांव की किशोरी शाम को घर से किसी को बिना बताए कहीं चली गई और घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। बाद में पता चला कि गांव का ही एक व्यक्ति उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया का कहना है कि दोनों प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साभार ए यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें