आजमगढ़। जिले में पांच दिन पूर्व देवगांव कोतवाल गजानंद चौबे को फोनकर धमकी देने और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी तीन युवकों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। रुपये न देने पर हत्या करने की धमकी भी दी थी।
देवगांव कोतवाल गजानंद चौबे के मोबाइल पर 27 जून को फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने 50 हजार की रंगदारी मांगी थी। कोतवाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। तहरीर के अनुसार फोन करने वाले ने खुद को लखनऊ के लोकभवन का कर्मचारी बताया था। फोन करने वाले ने कोतवाल से 50 हजार रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर अपदस्थ करने और हत्या कराने की धमकी भी दी थी। साथ ही मारपीट के एक मामले में भुड़की निवासी अजय यादव, विजय यादव, संजय यादव, दीपू यादव, नीरज यादव व लालू यादव का नाम बाहर निकालने को कहा था।
मुकदमे की वादी गीता यादव के मुंबई से लौटने पर उसकी हत्या कराने की धमकी भी दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। अपराध निरीक्षक रुद्रभान पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बरडीहां मोड़ पर हाईवे के पास से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों की पहचान राजू यादव उर्फ लालू यादव, नीरज यादव निवासी भुड़की औरर कृष्णमूरत तिवारी निवासी मल्लुपुर मझगवां थाना राजेसुल्तानपुर अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। आरोपियों पास से 7570 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोबाइल, पैनकार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। कृष्णमूरत तिवारी पर पांच और नीरज यादव पर दो मुकदमे दर्ज हैं। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें