खगड़िया। बिहार में एक फेयरवेल पार्टी के दौरान बार बालाओं का ड़ांस करते हुए का वीडियो सामने आया है. जहां एक खंड़ विकास अधिकारी (BDO) के ट्रांसफर के समय विदाई समारोह रखा गया. जिसमें बार बालाओं को बुलाकर डांस करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गाया है।
जिसके बाद डीएम ने वीडियो को लेकर जांच के आदेश दिए है।
क्या है पूरा मामला ?
बिहार के खगड़िया में सरकारी खंड विकास अधिकारी सुनिल के ट्रांसफर को लेकर विभाग के परिसर में विदाई समारोह रखा गया। जहां अधिकारियों ने बार बालाओं को बुलाकर अश्र्लील भोजपूरी गानों पर डांस करवाया। वीडियो के अनुसार बेलदौर अंचल के सार्किल ऑफिसर सुबोध कुमार, कर्मचारी सहित पंचायत सचिव भी बार बालाओं पर पैसे लुटाते हुए नजर आ रहे है ये वीडियो बीती 12 जुलाई का बताया जा रहा है।
वीडियो को लेकर डीएम ने लिया एक्शन
बिहार में बार बालाओं का डांस करते हुए क वीडियो जब विभाग के सामने आया तो विभाग में हड़कंप मच गया जिसके बाद मामला डीएम ने अपने संज्ञान में लिया और मामले की जांच की मांग की है। वहीं इस पर जिलाधिकारी अमित पांडे ने मामले की जांच अपर समाहर्ता महोम्मद राशिद आम को सौंपी है। साथ ही कहा कि वायरल हुए वीडियो की जांच करके रिपोर्ट को 7-14 दिनों में डीएम को सौपंगें। साभार न्यूज1इंडिया।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/liveankitknp/status/1680536498985156608?t=q4jPrUKWIWZBWY0-rp0Zzg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें