झज्जर । हरियाणा के झज्जर में पुलिस ने आखिर 56 दिन पूर्व लापता हुई विवाहिता के मामले से पर्दा उठा दिया है। विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसे पिता के साथ मिलकर तोशाम की पहाड़ियों में जला दिया गया।
हत्या का आरोपी कोई और नहीं उसका पति ही निकला। परिजनों ने पुलिस से मामले की गहनता से जांच की मांग उठाई थी।
मामले में परिजनों ने हत्या आशंका भी जताई थी। एसपी ने मामले की जांच सीआईए को सौंपी थी। पुलिस ने रविवार को मामले से पर्दा उठाते हुए आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड भेजा गया है।
पुलिस को दी गई सूचना में राकेश निवासी झाड़ली ने बताया कि उसकी बेटी पूजा और उसका पति अनिल निवासी न्यू मॉडल टाउन हिसार 21 मई को हिसार से झाड़ली में उनसे मिलने के लिए आए थे। 22 मई को सुबह 5:00 बजे हिसार जाने के लिए रेलगाड़ी में झाड़ली से बैठकर चले गए थे।
22 मई को सुबह 6:30 बजे उन्होंने अपनी पुत्री से आखरी बार बात की थी तब उसने बताया था कि वे भिवानी पहुंच चुके हैं। इसके बाद से उसकी बेटी से बात नहीं हो पा रही थी। उन्होंने कहा कि दामाद उनको लगातार 3:30 बजे तक गुमराह करता रहा कि वह बाजार गई है या कुछ काम कर रही है, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी पूजा से बात नहीं करवाई। पूजा का फोन झाड़ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही बंद कर दिया गया था।
भाई ने जताया था हत्या का शक
लड़की के भाई हितेश ने आशंका जाहिर करते हुए कहा था कि उनकी बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने मार दिया और उन्हें गुमशुदगी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। इस संबंध में झाड़ली चौकी में 27 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, लेकिन लगभग 2 महीने बीतने के बाद भी पूजा का कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि उनकी बहन की शादी 2 मई 2022 को हुई थी शादी के तीन महीने बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसको परेशान करने लगे थे और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया था। पति ने उसको 7 महीने तक पीजी में रखा था।
सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि मृतका के पिता ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी लड़की और दामाद अनिल 22 मई 2023 को उससे मिलकर वापस अपने घर हिसार जाने के लिए निकले थे। जोकि अब तक वह अपने घर नहीं पहुंचे। उसकी लड़की और दामाद का फोन बंद आ रहा है। जिनकी तलाश की जाए। उसे शक है कि उसकी लड़की को उसके पति ने मार कर कहीं छुपा दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने जांच सीआईए को सौंपी थी।
एसपी के दिशा निर्देशानुसार मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सीआईए झज्जर में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मृतका के आरोपी पति अनिल निवासी रतेरा जिला भिवानी हाल न्यू मॉडल टाउन हिसार के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसने अपने पिता के साथ मिलकर सुबूत मिटाने के लिए मृतका के शव को जला दिया है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। महिला का गला घोंटकर हत्या की गई। शव को तोशाम की पहाड़ियों में जला दिया गया है। - पवन कुमार, जांच अधिकारी, सीआईए, झज्जर। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें