अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत,घटना के बाद चालक फरार

अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत,घटना के बाद चालक फरार

जौनपुर। खेतासराय-जौनपुर मार्ग पर बादशाही बाजार के पास रविवार की दोपहर अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्र के शेखपुर मनेछा निवासी प्रिंस यादव (22) पुत्र कमलेश यादव करीब 12 बजे दोपहर में घर से साइकिल से बाजार में कोटे की दुकान पर जा रहा था। जब वह गांव के मोड़ के पास के पहुंचा तो शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्कार्पियो सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत प्रिंस बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। माता अनीता, छोटी बहन प्रिया व सुप्रिया का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मामला दर्जकर शव का पीएम कराया जा रहा है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने