नकली बाल(Big Hair) लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे की जमकर पिटाई,देखे वीडियो

नकली बाल(Big Hair) लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे की जमकर पिटाई,देखे वीडियो

गया। बिहार के गया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा. जैसी ही दुल्हन के घरवालों को यह पता लगा कि वह दूसरी शादी कर रहा है, वो गुस्से से आगबबूला हो गए.

गुस्साए लोगों ने दूल्हे की स्टेज पर ही धुनाई शुरू कर दी. लोगों को पहले इन बातों की भनक नहीं थी कि दूल्हा गंजा है, उसने नकली बाल लगाए हैं और उसकी पहले शादी हो चुकी है. इसकी भनक लगते ही दूल्हे की शामत आ गई. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दुल्हन के धरवालों ने की दूल्हे की पिटाई

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर सज-धज कर बैठा हुआ है. लेकिन जैसे ही लड़की वालों को सच्चाई का पता चलता है, वो दूल्हे की खबर लेने स्टेज पर पहुंचा जाते हैं. पहले कुछ आक्रामक लोग दूल्हे से बात करते रहे. और कुछ देर बाद दूल्हे को बंधक बना लेते हैं. बात करते-करते लोग बुजुर्ग दूल्हे की धुनाई करने लगते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग दूल्हे की बचाने की कोशिश करते हैं.

सच्चाई जानकर दुल्हन के उड़े होश

दुल्हन को जैसे ही दूल्हे की सच्चाई के बारे में बताया जाता है, वो चौंक जाती है. उसे यकीन ही नहीं होता कि उसके साथ इतना बड़ा धोखा होने जा रहा था. वहीं दूसरी ओर लोग दूल्हे की खबर लेने में लगे हुए थे. दूल्हे की पिटाई के दौरान कुछ लोग कहते हैं कि इसके बाल मुंडवा दो. तभी उन्हें पता लगता है कि उसके सिर पर बाल ही नहीं है. दूल्हा नकली बाल लगा कर दूसरी शादी करवाने आया था. बताया जा रहा है कि दूल्हा गया के कोतवाली थाना इलाके के इकबाल नगर का रहने वाला है.

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/sirajnoorani/status/1679051919053197313?t=vOH4PnNmwg-cqA0Q42zvpA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने