जौनपुर। बदमाशों ने एक छात्र की हत्या कर खेतासराय स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बीच रख दिया। बुधवार की सुबह रेल पटरी के बीच युवक की लाश देख हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे।
जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के अहिरो परशुरामपुर गांव निवासी 21 वर्षीय विशाल राजभर पुत्र प्रदीप राजभर मंगलवार की रात खाना खाने का बाद सोने चला गया। अर्द्ध रात्रि के बाद वह बिस्तर से गायब मिला। परिवार वाले खोजबीन करने लगे। अगले दिन सुबह उसकी लाश खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक के बीच मिली। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच कर शव की पहचान किए। बदमाशों ने विशाल की हत्या करने के बाद लाश को रेलवे ट्रैक के बीच रखकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। इस दौरान कई ट्रेनें गुजरी होंगी। लेकिन लाश पटरी के बीचों-बीच होने से शरीर पर खरोंच तक नहीं आई। सिर के पीछे गोली लगने जैसे निशान पाए गए।
आशंका है कि विशाल की गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को रेलवे ट्रैक के बीच रख दिया। लाश को कब्जे में लेने के बाद रेलवे पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक युवक टीडी कालेज जौनपुर में बीए अंतिम वर्ष का छात्र बताया जा रहा है। घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें