स्कूल बस से ट्रक की भिडंत,बस में सवार तीन छात्र घायल,दो की हालत नाजुक

स्कूल बस से ट्रक की भिडंत,बस में सवार तीन छात्र घायल,दो की हालत नाजुक

गाजीपुर। रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार के समीप नेशनल हाइवे पर मंगलवार को स्कूल बस से ट्रक टकरा गया। इससे स्कल बस में सवार तीन छात्र घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक बनीं हुई है, जिन्हें चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है।

तीनों छात्र सगे भाई हैं। यह हादसा ट्रक के ओवरटेक करने के चक्कर में हुई।

धनेश्वर इंटर नेशनल स्कूल कुसुम्ही खुर्द की बस देवकली बाजार की तरफ आ रही थी। बस में रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार के समीप राष्ट्रीय मार्ग पर सुबह 6-30 बजे पहुंची थी। इसी समय पीछे से एक ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में टकरा गया। इससे स्कूल बस में सवार छात्र शिवम ( 13), सत्यम (11) और अंशू (9) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्र तरांव गांव निवासी सभाजीत विश्वकर्मा के बेटे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार सहित आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में तीनों बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां सत्यम और अंशू की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं, गति अधिक होेने पर अनियंत्रित होकर ट्रक टक्कर के बाद सङक के किनारे गढ्ढे मे पलट गया। जबकि चालत फरार हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर रामपुर मांझा के उपनिरीक्षक अजय प्रकाश पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे और दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिए।

अधिक होते छात्र तो हो सकता था बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूल बस में तीन ही छात्र थे, जो सगे भाई हैं। चालक स्कूल बस को लेकर बच्चों को उनके घर से लेने के लिए अभी निकला ही था। मौके पर जुटे लोग यह कह रहे थे कि संयोग था कि बस में तीन ही छात्र थे, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि बस में जाने वाले सभी छोटे ही बच्चे थे। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने