जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के शेरपुर गांव में एक अधेड़ घरेलू कलह से ऊबकर सोमवार की रात गमछे के सहारे फांसी लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मंगलवार की भोर में गांव के लोगों ने देखा कि शव पेड़ से गमछे के सहारे लटक रहा है।
शव देख गांव में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कपसिया गांव निवासी 45 वर्षीय रामलाल खुटहन बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर पल्लेदारी का काम करता था। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। भोर में जब परिजन जगे तो रामलाल को बिस्तर पर न देख सोचे कि कहीं शौंच को गये होंगे। काफी देर तक जब नहीं लौटे तो तलाश की जाने लगी। उनका शव घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बगल गांव शेरपुर में स्थित उनके खेत के पास पेड़ से लटकता पाया गया। शव देखते ही परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें