सीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने नदी के पुल से कूदकर दी जान, परिजनों में मचा हड़कंप

सीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने नदी के पुल से कूदकर दी जान, परिजनों में मचा हड़कंप

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर स्थित अखड़ों घाट पर बने गोमती नदी के पुल पर से बुधवार को दिन में कूदकर एक स्वास्थ्य कर्मी ने जान दे दी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

वह सीएचसी मुफ्तीगंज में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात थे। उन्होंने खुदकुशी क्यों की, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे एक 57 वर्षीय व्यक्ति बाइक से आकर पुल पर रूका। पुल पर ही बाइक खड़ी कर सीधे नदी में छलांग लगा दी। उसे नदी में कूदते देख लोगों ने शोर मचाया। इस पर पहुंचे कुछ मछुआरों ने नदी में कूदकर उसे खींचकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने शव की शिनाख्त सीएचसी मुफ्तीगंज में तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राकेश चंद्र मिश्र (57) निवासी रामदासपुर नेवादा थाना लाइनबाजार के रूप में कराया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
जरूरी काम बताकर अस्पताल से निकले थे

स्वास्थ्य पर्ववेक्षक राकेश चंद्र मिश्र रोज की तरह बुधवार को भी अस्पताल पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि वह सुबह दस बजे आए और हस्ताक्षर करके कुछ जरूरी काम से जौनपुर जाने की बात कही। काम क्या था, यह नहीं बताए। वहां से निकल गए। दोपहर 12 बजे के करीब सूचना मिली कि गोमती नदी में कूदकर उन्होंने जान दे दी। राकेश को एक पुत्र और एक पुत्री है। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने