ऑटो चालकों से अवैध वसूली के आरोपी उप निरीक्षक को एसपी ने किया निलंबित

ऑटो चालकों से अवैध वसूली के आरोपी उप निरीक्षक को एसपी ने किया निलंबित

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जीयनपुर कोतवाली में तैनात यातायात उप निरीक्षक रामअधार पाल को ऑटो चालकों से वसूली के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया। उन्होंने इस मामले का जांच का आदेश दिया है।

एसपी ने कहा कि वसूली में लिप्त मिलने पर अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

शिकातय मिली थी कि यातायात उप निरीक्षक रामअधार पाल जीयनपुर कस्बे में ऑटो रिक्शा को लाइन में लगवाने के लिए पैसे ले रहे थे। रुपये न देने पर चालकों को प्रताड़ित कर रहे थे। इसके साथ ही कस्बे में चालान के नाम पर डरा धमका कर वसूली कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए आरोपित यातायात उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर ट्रैफिक उप निरीक्षक राम अधार पाल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अन्य को भी वसूली में लिप्त मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने