दरोगा ने दिखाया वर्दी का रौब,रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों के फल फेंकता आया नजर,देखे वीडियो

दरोगा ने दिखाया वर्दी का रौब,रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों के फल फेंकता आया नजर,देखे वीडियो

कौशांबी । जिले में एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पुलिस इंस्पेक्टर गरीबों को किस तरह वर्दी का धौंस दिखा रहा है. वो रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों के फल फेंकता नजर आ रहा है.

इसके साथ ही वो दुकानदारों को अपशब्द भी कह रहा है. वीडियो संज्ञान में आने पर कौशांबी पुलिस एक्शन में आई. DSP का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मामला सैनी कोतवाली के सैनी चौरहा का है. यहां पुल के नीचे फुटपाथ पर कुछ लोग दुकान लगाकर फल बेचते हैं. 21 जुलाई की शाम करीब 8 बजे सैनी SHO सुभाष चौरसिया गश्त पर थे. फुटपाथ पर फलों की दुकानें लगी देख उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने फलों को फेंकना शुरू कर दिया.

'दोबारा दुकानें लगीं तो जेल भेज दूंगा'

इंस्पेक्टर ने दुकानदारों से कहा कि दोबारा दुकानें लगीं तो जेल भेज दूंगा. इंस्पेक्टर का ये रौब किसी ने वीडियो में कैद करके वायरल कर दिया. इससे खाकी की काफी किरकिरी हो रही है. साथ ही महकमे में हड़कंप भी मचा हुआ है. एक फल विक्रेता का कहना है कि हमने रोड के बिल्कुल किनारे अपनी ठेली लगा रखी थी. बावजूद इसके इंस्पेक्टर ने ठेली पलट दी.

'पहले भी लोगों को समझाया गया था'

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को सौंपी है. विश्वकर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सैनी चौराहे पर जाम की समस्या होती है. पहले भी लोगों को समझाया गया था. प्रशासन का आदेश है कि अतिक्रमण हटाया जाए. फिर भी जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. साभार आज तक।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/SHUJA_HAIDER_09/status/1684280627976368128?t=2BbhdW7d14xGY0tNFRhFVw&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने