वर्दी के मद में चूर दरोगा ने चौकी को बनाया नशे का अड्डा, सिगरेट पीते फोटो वायरल

वर्दी के मद में चूर दरोगा ने चौकी को बनाया नशे का अड्डा, सिगरेट पीते फोटो वायरल

अलीगढ़। जिले के अतरौली गेट पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा सचिन कुमार के कारनामों का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में एसआई सचिन कुमार चौकी में सिगरेट पीते दिख रहे हैं.

जबकि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने को लेकर सख्त नियम बनाए हैं, लेकिन वर्दी के मद में चूर दारोगा सचिन कुमार पुलिस चौकी में ही सिगरेट के कश लेकर सभी नियमों को धुए में उठा रहे हैं. चौकी में उनके सिगरेट पीने का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की छवि धूमिल हे रही है.

वहीं, सिगरेटबाज दारोगा के बारे में लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. दारोगा सचिन कुमार पर अतरौली गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को पनाह देने का आरोप लगा रहा है. दारोगा के कारनामों की वजह से कानून की रखवाली करने वाले पुलिस महकमे पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि एसआई द्वारा अवैध नशे को संरक्षण देने से युवा पीढ़ी बरबाद हे रही है. फिलहाल इस नशेबाज दारोगा पर क्या कार्रवाई होती है यह वक्त ही बताएगा. साभार आईबीसी 24.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने