घोड़ा और मगरमच्छ में जबरदस्त लड़ाई, जानवारो के बीच ऐसी लड़ाई आपने पहले नही देखी होगी,देखे वीडियो

घोड़ा और मगरमच्छ में जबरदस्त लड़ाई, जानवारो के बीच ऐसी लड़ाई आपने पहले नही देखी होगी,देखे वीडियो

वायरल वीडियो। अक्सर सोशल मीडिया पर दो जानवरों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल होता है. अमूमन एक स्वभाव के जानवर एक दूसरे से लड़ते दिखाई देते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो अलग-अलग स्वभाव के जानवरों के बीच लड़ाई होता नजर आ रहा है.

दरअसल यह वीडियो एक घोड़े और मगरमच्छ की लड़ाई का है. इस खौफनाक वीडियो के देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अक्सर जब दो जानवरों के बीच लड़ाई होती है तो लोग आसपास से हट जाते हैं क्योंकि वह इंसानों पर भी हमला कर सकता है.

घोड़े और मगरमच्छ के बीच लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं. इस वीडियो में एक घोड़ा और मगरमच्छ में जबरदस्त लड़ाई हो रही है. एक मगरमच्छ जमीन पर पड़ा हुआ और वहां एक घोड़ा भी मौजूद है. वीडियो में काला घोड़ा पहले मगरमच्छ की पूंछ पर हमला करते नजर आ रहा है, जिसके बाद मगरमच्छ भी गुस्से में वार करने लगता है.

घोड़ा अपने पिछले पैर से मगरमच्छ पर हमला करता है तो मगरमच्छ मुंह खोल अपने जबड़े में घोड़े के पैर को दबाने की कोशिश करने लगता है. मगरमच्छ घोड़े के पैर को अपने जबड़े में पकड़ तो लेता है, लेकिन घोड़े के पावर के सामने उसकी एक नहीं चलती है. घोड़ा अगले ही पल मगरमच्छ पर पैर चला कर बच निकलता है.

सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा वीडियो

इसके बाद घोड़ा और मगरमच्छ दोनों वहां से अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'घोड़े ने बहुत ही भयानक काम किया'. जानवरों के बीच की ऐसी लड़ाई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें जंगल में दो जानवर के बीच लड़ाई हो रही हो. साभार एबीपी न्यूज।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Animalbelngjerk/status/1673267867704504321?t=hpKTmcBPG4tVi-0drDSWkg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने