माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की का पेट्रोल पंप कुर्क

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की का पेट्रोल पंप कुर्क

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। मुख्तार के एक और करीबी पर शिकंजा कसा गया है। गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की का बहरियाबाद स्थित पेट्रोल पंप शुक्रवार की सुबह कुर्क कर लिया गया।

जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई। मौके पर ढोल के साथ पेट्रोल पंप कुर्क करने की उद्घोषणा भी की गई।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जाकिर हुसैन उर्फ विक्की इस समय जेल में बंद है। मुस्तफाबाद थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक को अपनी जांच आख्या सौंपी थी। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफाबाद निवासी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की ने गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप लिप्त था, जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की द्वारा अपने नाम से मौजा चकफरीद परगना बहरियाबाद में पेट्रोल पम्प का निर्माण कर उसका संचालन किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत एक करोड़ रुपये है। एसपी की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया है। इसी कड़ी में सुबह पुलिस व प्रशासनिक टीम ने शुक्रवार को कुर्की की कार्रवाई की। जाकिर हुसैन पर गैंगस्टर, धोखाधड़ी समेत चार मामले दर्ज हैं। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने