कार्य में लापरवाही बरतने पर दरोगा लाइन हाजिर,सीओ व कोतवाल से मांगा स्पष्टीकरण

कार्य में लापरवाही बरतने पर दरोगा लाइन हाजिर,सीओ व कोतवाल से मांगा स्पष्टीकरण

जौनपुर। जिले में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में लापरवाही बरतने वालों पर आखिरकार पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयपाल शर्मा की गाज गिर ही गई। एसपी ने शुक्रवार को बक्शा थाने के एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

वहीं केराकत सीओ व कोतवाल से स्पष्टीकरण मांगा है। इस कार्रवाई से पुलिस अधिकारियों में खलबली है।
बक्शा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइनहाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह पर अभी वहां कोई नया नहीं भेजा गया है। एक-दो दिन में किसी नए दारोगा की आमद की जाएगी। इसी तरह आईजीआरएस शिकायत का समय से निस्तारण न होने पर एसपी ने केराकत क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व केराकत कोतवाल जयप्रकाश यादव से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा। बताया जा रहा है कि आईजीआरएस मामले के निबटारे में दो दिन की देरी हुई है। इस मामले में पीड़ित की तरफ से बार-बार एसपी से शिकायत की जा रही थी।
कार्य में लापरवाही बरतने पर बक्शा के दरोगा समीम अख्तर को लाइनहाजिर किया गया है। वहीं आईजीआरएस प्रकरण में शिकायतों के निस्तारण में देरी होने पर केराकत सीओ व कोतवाल से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है। साभार ए यू।

एसपी जौनपुर, डॉक्टर अजयपाल शर्मा

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने