सड़क दुर्घटना में सहायक अध्‍यापिका की मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सड़क दुर्घटना में सहायक अध्‍यापिका की मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

गाजीपुर। थाना नोनहरा क्षेत्र अंतर्गत पारा कासिमाबाद मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक सहायक अध्‍यापिका की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना नोनहरा क्षेत्र के  महुआरी गांव निवासी अमित वर्मा का परिवार कठवा मोड़  बाजार में अपने निजी मकान में रहते थे। 4:30 बजे शाम को एक बस गाजीपुर से कासिमाबाद की तरफ जा रही थी और कासिमाबाद के तरफ से अमित वर्मा अपने 27 वर्षीय पत्नी शालिनी वर्मा को मोटर साइकिल से कठवा मोड़ अपने घर जा रहे थे की बदौरा पावर हाउस के पास अचानक बस से मोटर साइकल के डिग्गी से लड़ जाने से मोटर साइकिल सवार पति पत्नी गिर गए, जिससे पत्नी को बस के धक्के से सिर में गंभीर चोट लग गई, आनन फानन में लोग सदर हास्पिटल ले जा रहे थे की रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई ।

परिवारजन मृतक के शव को ले कर कठवा मोड़ आवास पर गए । परिवारजन में पति अमित का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था की कभी कभी वो बेहोश हो जा रहे थे । सास ससुर और देवर की भी रो रो कर बुरा हाल था । इसकी खबर मिलते ही पूरे कठवा मोड़ बाजार में शोक की लहर दौड़ गई । घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये थे।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने