वाराणसी । जिले के शिवपुर थाना अंतर्गत तरना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाना एक युवक को भारी पड़ गया। जानकारी मिलने के बाद अपार्टमेंट में पहुंची उसकी पत्नी ने जमकर हंगामा किया।
पकड़े जाने के बाद पत्नी द्वारा उसकी पिटाई की जाने लगी इस दौरान अपार्टमेंट के लोग जब वहां पहुंचे तो भीड़ का फायदा उठाकर अपनी पत्नी को धक्का देते हुए पति वहां से फरार हो गया। बाद में वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड बसंत विश्वकर्मा द्वारा किसी तरह समझा-बुझाकर पत्नी को भी वापस भेजा गया।
यह भी बताया जा रहा है कि दहेज मामले को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा है। जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही पत्नी द्वारा अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल, शिवपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाली युवती की शादी दो साल पहले बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद कुछ महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा उसके बाद ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
महिला का आरोप है कि उसका पति पड़ोस के गांव में स्थित एक युवती से पहले से ही प्रेम करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी तो पति व उसके माता पिता और भाई द्वारा उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया।
इसी मामले में पिछले सप्ताह पत्नी द्वारा शिवपुर थाने में अपने पति सहित ससुर सास और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को तलाश रही थी। इसी बीच रविवार को पत्नी को सूचना मिली कि उसका पति तरना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में अपनी प्रेमिका के साथ रहता है। सूचना पर पत्नी रविवार सुबह 9 बजे अपार्टमेंट में पहुंच गई।
अपार्टमेंट पर पहुंचने के बाद पत्नी द्वारा जमकर हंगामा किया गया इस दौरान मौका पाकर उसका पति वहां से फरार हो गया। पत्नी ने 112 नंबर डायल करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दिया लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची थी।
बाद में वहां मौजूद गार्ड ने पत्नी को किसी तरह समझा-बुझाकर हटाया। पत्नी शिवपुर थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ पुनः शिकायत की, शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें