भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के छोटे भाई ने स्वतंत्र पत्रकार महेश पांडेय के साथ की अभद्रता, कराया उठक बैठक,देखे वीडियो

भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के छोटे भाई ने स्वतंत्र पत्रकार महेश पांडेय के साथ की अभद्रता, कराया उठक बैठक,देखे वीडियो

नोएडा। भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के छोटे भाई व भाजपा नेता विशाल सिंह ने अपने दबंगाई की सभी हदों को पार कर दिया. विशाल सिंह की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में विशाल सिंह स्वतंत्र पत्रकार महेश पांडेय के आधे कपड़े उतरवा कर कान पकड़कर उठक बैठक लगाने के लिए मजबूर कर रहा है. साथ ही वीडियो में पत्रकार महेश पांडेय पर यह कहने का दबाव बनाया जा रहा है कि वह पवन सिंह के खिलाफ वीडियो नहीं बनाएगा.

जानकारी के मुताबित विशाल सिंह ने पहले पत्रकार महेश पांडेय को इंटरव्यू देने के बहाने नोएडा बुलाया. जब पत्रकार महेश पांडेय वहां पहुंचा तो विशाल सिंह ने उसे बंधक बना लिया. इतना ही नहीं पत्रकार को अर्धनग्न होने पर मजबूर किया. अर्धनग्न करने के बाद विशाल सिंह ने पत्रकार के साथ अभद्रता की.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो की लोकेशन नोएडा बताई जा रहा है. पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई FIR नहीं लिखी है. यह वीडियो कब का है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. साभार भारत समाचार।

देखे वीडियो 👇 साभार डाक्टर राघवेंद्र मिश्रा
https://twitter.com/RaghwendraMedia/status/1675417205729550337?t=04J7Q73A-yB6-oIwu0-sXg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने