अजब गजब। रात को अक्सर गलियों में आवारा कुत्ते इंसान या फिर बाइक के पीछे पड़ जाते हैं. कई बार तो कुत्ता इंसानों को काट भी लेता है तो कई बार खुद गाड़ी की चपेट में आने से कुत्तों की मौत हो जाती है.
कुत्ते सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि दूसरे जानवरों पर हमला करने से भी नहीं झिझकते. कुत्तों के हमले का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल कुत्तों का झुंड एक सांप पर टूट पड़ा जिससे सांप की मौत हो गई. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कुत्ता अचानक सांप पर हमला कर देता है और फिर वहां और भी कुत्ते आ जाते हैं.
कुत्ते और सांप की लड़ाई का Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुत्तों के एक झुंड ने सांप को मार डाला. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुत्तों के झुंड में से एक कुत्ता झाड़ी से सांप को निकाल कर बाहर ले आता है. इसके बाद वहां मौजूद सारा कुत्ता उस सांप पर टूट पर पड़ता है. एक-एक करके सभी कुत्ता उस सांप के शरीर पर हमला करता है.
पहला कुत्ता जैसे ही झाड़ी से सांप को बाहर निकालता है, उस समय वह छटपटा रहा होता है और कुत्ते के मुंह आजाद होने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन अंत में कुत्ता ही सांप को दूर नीचे फेंक देता है. यह सांप बहादुरी के साथ सभी कुत्तों का मुकाबला करना चाहता है, लेकिन वहां मौजूद कुत्ते सांप के वार से हर बार बच निकलते हैं. आखिरकार इस जंग में सांप की हार होती है.
बार-बार हमला करने से सांप की हुई मौत
कुत्तों के इस झुंड में दो छोटे कुत्ते भी थे, जिस पर सांप लगातार हमला किए जा रहा था. सांप लगातार कुत्तों से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुत्ते हमेशा सामने से आकर सांप पर हमला कर देते थे. अंत में एक कुत्ता सांप अपने दांत से पकड़कर जोर से बाइट करता है, जिससे सांप वहीं रुक जाता है. इसके बाद और भी कुत्ते आकर सांप पर हमला करने लगता है और वहीं पर सांप की मौत हो जाती है. साभार एबीपी न्यूज।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Shailendra97S/status/1677604005185306626?t=1jiwsjxrckmvo7N8u93dHg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें