जिस पत्नी को पति ने पढ़ा लिखा कर बनाया नर्स, नौकरी लगते ही शिक्षक के साथ हुआ अवैध संबंध,देखे वीडियो

जिस पत्नी को पति ने पढ़ा लिखा कर बनाया नर्स, नौकरी लगते ही शिक्षक के साथ हुआ अवैध संबंध,देखे वीडियो

अमेठी। इन दिनों पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का केस सामने आने के बाद अब जगह जगह से बड़ी हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही है.. पत्नियों पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि नौकरी लगने तक उन्हें जी जान से पढ़ाया जाता है लेकिन एक बार नौकरी लग जाए उसके बाद पतियों को टाटा बॉय-बॉय कर देते हैं.. ऐसा ही एक मामला अमेठी से सामने आया है.. यहां सुशील मिश्रा नाम के शख्स का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया जिसके बाद उसकी सैनिक स्कूल में सरकारी नर्स की नौकरी लग गई. अमेठी में रहने वाले शख्स का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी बदल गई. पीड़ित पति का कहना है कि नौकरी लगने के बाद उसका संबंध वहां के एक शिक्षक से हो गया और उसने उससे सभी संबंध खत्म कर लिए. अब इसी को लेकर पीड़ित पति सुशील मिश्रा ने अमेठी एसपी सहित महिला थाने में मामले की शिकायत कर न्याय की मांग की है. साभार यूपी तक।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1678327442304294912?t=KYZKpoOLNrwK_ZPLHsmjJQ&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने