ट्रैक्टर की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक का इलाज के दौरान मौत,परिवार में मचा कोहराम

ट्रैक्टर की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक का इलाज के दौरान मौत,परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर के धर्मसारी गांव के पास सोमवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से 35 वर्षीय सुनील गौतम पुत्र स्व. सूरज राम निवासी मीरपुर पचेवरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल युवक को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना करने वाले चालक की बजाय दूसरे चालक को पकड़ लिया। जिससे नाराज लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार युवक बाइक से जौनपुर शहर के लिए घर से निकला था। धर्मसारी गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया। पुलिस ने मिट्टी खोद रहे जेसीबी मशीन और चालक समेत ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया है। मृतक खाड़ी देश में रहकर नौकरी करता था। अभी दस दिनों पहले ही घर आया था। मृतक की मां मीरावती देवी व पत्नी कुसुम देवी का रो रो कर बुरा हाल था। ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। मीरपुर पचेवरा गांव के एक सौ से अधिक आक्रोशित ग्रामीण अपरान्ह ढाई बजे थाने पर पहुंच गये। ग्रामीणों का आरोप रहा कि धर्मसारी गांव के पास जिस ट्रैक्टर की चपेट में आकर 35 वर्षीय सुनील गौतम की मौत हुई। पुलिस वह ट्रैक्टर व उसके चालक को न लाकर दूसरा ट्रैक्टर और दूसरे चालक को उठा लायी है। थाना पहुंचे ग्रामीणों का कहना रहा कि पास में जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ले जाया जा रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों का आरोप रहा कि पुलिस जब पहुंची तो ट्रैक्टर मालिक ने वह ट्रैक्टर व उस चालक को पुलिस को नहीं सौंपा जिससे दुर्घटना हुई थी। दूसरा ट्रैक्टर व चालक को पुलिस हिरासत में लेकर थाना आयी। ग्रामीणों का यह भी कहना रहा कि पिछले माह भी इसी मालिक के ट्रैक्टर से धर्मसारी में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इस संबंध में एसओ रमेश कुमार का कहना है कि यह जांच का विषय है। किस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई। और चालक कौन था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने