घात लगा कर बैठे बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली,परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

घात लगा कर बैठे बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली,परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कठैचा गांव की पुलिया पर रविवार की देर रात घात लगा कर बैठे बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। गोली उसके पैर मे लगी।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कालिकापुर गांव निवासी राजेश यादव 40 रविवार की रात अपने भाई विजय यादव को बाइक से मालटारी बाजार छोड़ने गया था। विजय ट्रक चालक है और सामान लदा ट्रक मालटारी बाजार में खड़ी कर घर गया हुआ था।

भाई को छोड़ कर राजेश वापस बाइक से घर लौट रहा था। कठैचा गांव की पुलिया पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने राजेश पर फायर झोंक दिया। गोली राजेश के दाहिनी जांघ में लगी। लहुलुहान राजेश जान बचाने के लिए बाइक छोड़ कर गांव की ओर भागा।

गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण भी मौके पर जुटने लगे। ग्रामीणों को देख बदमाश फरार हो गए। परिजनों ने उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

घायल ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी। एसएचओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि राजेश की तहरीर जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने