प्रेमी के साथ घर में रंगरलियां मनाते हुए विवाहिता को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,पेड़ से बांध कर किया पिटाई

प्रेमी के साथ घर में रंगरलियां मनाते हुए विवाहिता को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,पेड़ से बांध कर किया पिटाई

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक विवाहिता को उसके पति ने प्रेमी के साथ घर में रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद विवाहिता के प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के प्रेमी को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर थाने ले आई.

यहां की है घटना
यूपी के आजमगढ़ जिले के जहानागंज क्षेत्र में एक प्रेमी को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलना काफी भारी पड़ गया. मिली जनकारी के मुताबिक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ही घर पहुंच गया. जहां महिला के पति ने दोनों को रंग रलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. पत्नी ने ग्रामीणों के बीच अपनी पत्नी के प्रेमी की पिटाई करते हुए उसके पेड़ से बाँध दिया.

पति को लग गई थी भनक
जहानागंज क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी अपनी विवाहिता से चोरी छिपे मिलता था. इस बात की जानकारी ग्रामीणों के साथ साथ विवाहिता के पति को भी लग गई. इसके बाद पति किसी काम को लेकर बाहर जाने की बात कही और आसपास के लोगों को भी यह बात बताई कि उसकी पत्नी आज घर पर अकेली है. इसका फायदा उठाकर उसका प्रेमी उससे मिलने जरुर आएगा. उसके बाद विवाहिता का पति पड़ोसियों के घर में ही रूककर अपनी पत्नी के आशिक के आने का इंतजार करने लगा.

प्रेमी के साथ मना रही थी रंगरलियां
पति के बाहर जानें के बाद रात करीब 12 बजे विवाहिता का प्रेमी उसके उसके घर उससे मिलने पहुंचा. इसी बीच ग्रामीणों ने विवाहिता के घर का दरवाजा खटखटाया तो प्रेमी अर्धनग्नावस्था में बेड के निचे जाकर छिप गया. जैसे ही ग्रामीणों और महिला के पत्नी ने घर में घुसकर देखा तो प्रेमी को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी और रात से लेकर सुबह तक उसको पेड़ से बांध कर रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों की चुंगल से युवक को छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई. वहीं ग्रामीणों और पति के दबाव में महिला ने अपने ही प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है. साभार जी मीडिया।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने