छात्रों से सवाल का सटीक जवाब पाकर गदगद हुए बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल

छात्रों से सवाल का सटीक जवाब पाकर गदगद हुए बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल

रामनरेश प्रजापति,जौनपुर

जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय बसौली में 6 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था परखी। बीएसए बिना पूछे सीधे कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं से मिले। उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब किया जिसका बच्चों ने हाजिर जवाबी ढंग से उत्तर दिया। छात्रों के सही और सटीक उत्तर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतुष्ट नजर आए। इतना ही नहीं शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे पठन-पाठन की पारदर्शिता जांचने हेतु श्यामपट्ट पर उन्होंने दशमलव का  गुणा- भाग बच्चों से बारी-बारी से हल करने के लिए कहा। सातवीं कक्षा की छात्रा प्रिया बिंद ने क्षण भर में सवाल हल कर दिया जिससे वह बहुत खुश और संतुष्ट दिखाई दिए।उन्होंने छात्रा को पुरस्कृत करके मनोबल बढ़ाया। शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा व्यवस्था की सराहना की। ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर अभियान चलाकर बेसिक शिक्षाधिकारी ने कुल 20 बच्चों का नामांकन किया।उन्होंने कहा कि छात्रों में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक माहौल जरूरी है इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरती है।

इसका सकारात्मक प्रभाव आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में देखने को मिलता है। विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्होंने आम जनमानस को स्वच्छता व्यवस्था के प्रति जागरूक किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि विद्यालय हमारा स्वच्छ विद्यालय अभियान  चलाया जा रहा है। शिक्षकों,बच्चों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों  को पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए टीम भावना से काम करने की अपील की। उपस्थित शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह भेंट करके बीएसए को सम्मानित किया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि सरकार शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। छात्रों की संख्या और पारदर्शिता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था से आम जनमानस का सरकारी स्कूलों के प्रति दृष्टिकोण बदल चुका है। खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि अपने नजदीकी परिषदीय विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराएं और उन्हें नियमित रूप से पढ़ने के लिए विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की मंशा के अनुरूप शिक्षक गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने और उनके भविष्य को उज्जवल करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर सतीश सिंह, डॉ. राकेश चंद्र तिवारी,सुधाकर सिंह, पारसनाथ यादव, दुष्यंत मिश्र, उषा सिंह ,अंजनी कुमार सिंह, इंद्रसेन तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र बिंद ,डॉ. रणंजय सिंह,एआरपी मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने