होटल में बड़े भाई के साली के साथ कर रहा था मुलाकात,परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा,फिर किया ये...

होटल में बड़े भाई के साली के साथ कर रहा था मुलाकात,परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा,फिर किया ये...

जमुई । ज़िले से प्रेम प्रसंग और विवाह का मामा सामने आया है, जहां एक युवक का दिल अपने बड़े भाई की साली से पर आ गया। करीब 1 साल से दोनों एक दूसरे से प्रेम करते आ रहे हैं।

मंगलवार की शाम प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने होटल पहुंचा, इसकी भनक परिजनों को हो गई। इसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें शादी के बंधन में बांध दिया। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।

जमुई के एक युवक का करीब 1 साल में अपने बड़ी भाई की साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से गांव के पास स्थित हॉटल में मिलने का प्लानन सेट किया और दोनों होटल में मुलाक़ात के लिए पहुंचे। मंगलवार को जैसे ही दोनों होटल पहुंचे, युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई।


लड़की के परिजन ग्रामीणों के साथ होटल पहुंचे और दोनों को मिलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की शादी करवाने का फैसला लिया। इसके बाद प्रेमी जोड़े को बगीचे में ले गए, उनकी रज़ामंदी से शादी करवाई। इसके बाद शाम में शहर के पतनेश्वर मंदिर में दोनों की शादी करवा दी।


जमुई सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव का यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेमी युवक बोझाएत गांव (सोनो प्रखंड) निवासी महेश्वर ठाकुर का 20 वर्षीय छोटा पुत्र आनंद है। वहीं 19 वर्षीय प्रेमिका अगहरा गांव की रहने वाली है।

1 साल पहले आनंद के बड़े भाई प्रभाकर ठाकुर की शादी मनीषा (आनंद की प्रेमिका) की चचेरी बहन से हुई थी। आनंद अक्सर अगहरा गांव भाई के ससुराल आते-जाते रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाक़ात भाई की साली मनीषा से हुई। दोनों ने अपना नंबर एक दूसरे को दिया, धीरे-धीरे दोनों का इश्क परवान चढ़ने और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ।

आनंद बीए का छात्र है, वह पढ़ाई के सिलसिले में धनबाद में रहता है, दो दिन पहले ही वह गांव आया था। प्रेमिका से साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ाने के बाद शादी करवा दी गई। मंगलवार की देर शाम पत्नेश्वर मंदिर में शादी के बाद दोनों के परिजनों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। प्रेमी जोड़े ने कहा कि हम शादी से बहुत खुशी हैं, अपनी रज़मंदी से शादी की है। साभार वन इंडिया।
फाइल फोटो 


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने