लखनऊ। सोशल मीडिया पर दो महिलाओं का आपस में झगड़ा करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है. इसमें दो महिलाएं आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में एक पुरुष भी दिखाई दे रहा है, जो महिला के साथ मारपीट कर रहा है. वीडियो की पुष्टि करने के लिए विभूतिखंड इंस्पेक्टर अनिल सिंह से बात की. अनिल सिंह ने
बताया कि वीडियो सामने आया है. इसके बारे में जानकारी मिली है कि एक शख्स, उसकी पत्नी और इस शख्स की महिला मित्र मारपीट कर रहे हैं. अभी घटना के संदर्भ में कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो में एक शख्स अपनी प्रेमिका के साथ पत्नी को मारता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तीनों लोग आपस में बात कर रहे होते हैं. लेकिन, इसी बीच दोनों महिलाएं उग्र हो जाती हैं. इसके बाद प्रेमिका बताई जा रही महिला वीडियो में दिखने वाले शख्स की पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर देती है. इस दौरान वह शख्स भी मारपीट करने वाली प्रेमिका का सहयोग करते हुए अपनी पत्नी की पिटाई करता है. घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.मारपीट के वीडियो में एक बच्चे को रोते हुए भी देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये बच्चा पीड़ित महिला का है, जिसकी उसके पति और उसकी प्रेमिका द्वारा पिटाई की जा रही है. अपनी मां को मार खाते हुए देखकर बच्चा रो रहा है. वीडियो में एक महिला की आवाज भी आ रही है, जो झगड़ा न करने की बात कह रही है. साभार ईटीवी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/aapka_vineet/status/1681230030033268737?t=1QDkE7sOSo2vmrnOoorfBQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें