गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के सुरतापुर गांव निवासी संतोष कुमार पासवान पुत्र राम रतन पासवान के घर पर पुलिस ने डुगडुगी पिटवा कर धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया।
गांव में डुगडुगी की आवाज एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कोतवाली मुहम्मदाबाद के सब इंस्पेक्टर राजीव त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त संतोष कुमार पासवान के खिलाफ मुहम्मदाबाद में मुकदमा विचाराधीन है जिसमें अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा है। यदि 13 जुलाई तक अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें