जौनपुर । जिले के चाकशिव रामगिरी गांव निवासी प्रतीक चौरसिया ने जेई मेंस परीक्षा में कमाल कर दिखाया है. उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रौशन किया है. प्रतीक की इस सफलता के बाद वह भारत के टॉप यूनिवर्सिटी में से एक HBTU ( हॉकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी) में जाने का रास्ता साफ हो गया है. प्रतीक फर्स्ट राउंड काउंसलिंग में ही आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच के लिए चुन लिए गए हैं. प्रतीक चौरसिया के HBTU में दाखिले की खबर सुनते ही रिश्तेदार और परिवारवालों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. घर के परिजनों ने कहा कि यह हमारे के लिए बड़ा ही हर्ष और उल्लास का समय है. प्रतीक की इस सफलता के बाद उनके घर पर सभी रिस्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें