प्रयागराज। एसडीएम ज्योति मौर्या का कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, एसडीएम बनने के बाद पति को छोड़ दूसरे युवक से आशिकी करने वाले PCS अधिकारी ज्योति मौर्य इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। रोजाना ज्योति मौर्य के मामले में नया अपडेट आ रहा है।
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी ज्योति मौर्य ट्रेंडिंग में है। लेकिन इस बीच मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य की कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है। इस कथित ऑडियो में ज्योति मौर्य खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार करते हुए सुनाई दे रही है। बता दें कि इस वायरल कथित कॉल रिकॉडिंग की IBC24 पुष्टि नहीं करता है और न ही इस वायरल कॉल रिकॉडिंग से IBC24 का कोई लेना देना है। ये खबर भी वायरल कॉल रिकॉडिंग के आधार पर बनाई गई है।
SDM ज्योति मौर्य के पिता ने खोला बड़ा राज, कहा- यह लोग बड़े धोखेबाज निकले
SDM Jyoti Maurya Call Recording Viral वायरल कॉल रिकॉडिंग में ज्योति मौर्य अपने पति आलोक मौर्य से बात करते हुए सुनाई दे रही है। इस दौरान आलोक अपने रिश्ते को बचाने के लिए ज्योति को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज्योति नहीं मानती और वो अपने आशिक मनिष के साथ रहने की बात कहती है। दोनों के बीच लंबी बात होती है, लेकिन ज्योति मौर्य नहीं मानती। फिलहाल ज्योति मौर्य के केस की जांच चल रही है और जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
पति आलोक ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि ज्योति के पति आलोक एक सफाईकर्मी हैं और उनका आरोप है कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया और उसकी तैयारी और पढ़ाई का समर्थन भी करते रहे, लेकिन SDM बन जाने के बाद ज्योति का संबंध दूसरे एक अधिकारी से हो गया और उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था। इसके बाद ज्योति उनसे नाता तोड़कर अलग हो गई और अब बात कोर्ट में तलाक तक जा पहुंची है। इतना ही नहीं ज्योति की तरफ से आलोक के खिलाफ इस मामले में दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत की गई है, लेकिन इसी बीच ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के शादी का 2010 का कार्ड वायरल हो गया। जिसमें आलोक के नाम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है। अब इस मामले में ज्योति मौर्य के पिता का बयान सामने आया है।
SDM ज्योति मौर्य के पिता ने आलोक पर लगाए आरोप
SDM Jyoti Maurya marriage is fake? : SDM ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया 'ज्योति की शादी के वक्त वर (आलोक) पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापवाया गया था। जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं, सफाईकर्मी हूं। यह लोग बड़े धोखेबाज निकले हैं।'
आलोक का भाई भी सफाई कर्मचारी
उन्होंने आगे कहा ''जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है?' ज्योति के पिता बोले कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के बड़े भाई अशोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाईकर्मी है।
सफाईकर्मी होना क्या गुनाह है?
उनसे जब पूछा गया कि सफाईकर्मी होना गुनाह है और क्या यही विवाद की जड़ है? तो उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी विवाद की जड़ नहीं है। जड़ यह है कि यह लोग झूठ क्यों बोले? इतना बड़ा धोखा क्यों दिए? जब उनसे पूछा गया क्या इस बात का पता कब जला कि आलोक सफाईकर्मी है? के जवाब में उन्होंने बताया कि SDM बनने के बाद पता चला है, लेकिन उसके बाद भी ज्योति ने कहा जो भी हो जैसे भी हो रहो। जब उनसे पूछा गया कि ज्योति ने आलोक को नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा था क्या? तो वे उठकर चल दिए और आगे बोलने से मना कर दिया।
आलोक-ज्योति की हैं दो जुड़वा बेटियां
आलोक मौर्य ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ से हुई थी। 2015 में ही उन्होंने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया। पीड़ित पति का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर उससे दूर होती चली गई। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है।
ज्योति मौर्य UPPCS में हुईं थी सिलेक्ट
SDM Jyoti Maurya marriage is fake? : बता दें कि साल 2015 में आलोक मौर्य की पत्नी का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन हुआ था। कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध रिश्ता है।
2010 में हुई थी दोनों की शादी
आलोक मौर्य ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ से हुई थी। 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया। पीड़ित पति का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है।
सुने वायरल कॉल रिकॉर्डिंग 👇
https://twitter.com/nedricknews/status/1673579699577176064?t=0wzzqHFoxqiOK9KSNhb7xg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें