शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता की महिला सिपाही ने की पिटाई,महिला थाने में हुई बेहोश

शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता की महिला सिपाही ने की पिटाई,महिला थाने में हुई बेहोश

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव स्थित कांशीराम आवास में पड़ोसियों से हुए मारपीट की शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता की महिला सिपाही ने पिटाई कर दी। इससे वह थाने में बेहोश हो गई। पुलिस ने उसे राजकीय चिकित्सालय भेजा, जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

कांशीराम कालोनी निवासी संगीता पत्नी संतोष से शुक्रवार को बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसियों से मारपीट हो गई। मारपीट के बाद पीड़िता कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस की ओर से मेडिकल मुआयना न कराए जाने व हीलाहवाली करने से पीड़िता आक्रोशित हो गई। पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाना शुरू कर दी। इस दौरान थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने पीड़िता की पिटाई कर दी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने