गांवों में गंदगी मिलने पर व गैर हाजिर रहने वाले चार सफाईकर्मियों को डीपीआरओ ने किया निलंबित

गांवों में गंदगी मिलने पर व गैर हाजिर रहने वाले चार सफाईकर्मियों को डीपीआरओ ने किया निलंबित

गाजीपुर। संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस अभियान के संचालन के बाद भी गांवों की साफ सफाई को लेकर सफाईकर्मी गंभीर नहीं है।

डीपीआरओ अंशुल मौर्या ने गांवों में गंदगी व गैर हाजिर रहने की शिकायतों की जांच कराने के बाद चार सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिससे सफाईकर्मियों में हडकंप मच गया।

विकास खंड करंडा के सबुआ ग्राम पंचायतों का डीपीआरओ अंशुल मौर्या ने निरीक्षण किया है। इस दौरान गांवों में गंदगी देखने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाते हुए सफाईकर्मियों की जानकारी ली। जहां चार सफाईकर्मी नदारद मिले। जिस पर चारों सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होने बताया कि गांवों के निरीक्षण कार्य लगातार जारी रहेगा। इस दौरान गांवों मं गंदगी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांवों में बायोमैट्रिक हाजिरी लगाना सफाईकर्मियों को अनिवार्य है। इसकी भी जांच करायी जाएगी। बरसात के मौसम में गांवों की नालियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सफाई नहीं होने पर बीमारियां भी फैलने की आशंका बढ़ जाती है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने