जौनपुर। केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने औषधि महानियंत्रक लखनऊ और सहायक आयुक्त वाराणसी को पत्र लिखकर दवा व्यवसाय में डिस्काउंट और उसके प्रचार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
संगठन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने लिखे गए पत्र में कहा है कि फुटकर दवा व्यवसाय में पूरा का पूरा 20 प्रतिशत मुनाफा डिस्काउंट कर ग्राहक आकर्षित करने की परंपरा ने नकली और अधोमानक दवा के चलन को बढ़ावा दिया है।
उन्होने कहा है कि इस चलन पर तत्काल रोक लगाया जाना आवश्यक है। पत्र में औषधि प्रशासन को याद दिलाया गया है कि इस गलत चलन के रोक के लिए उन्हें आवश्यक वस्तु अधिनियम और ड्रग एक्ट में पर्याप्त शक्तियां और अधिकार दिए गए हैं। पिछले माह इन्हीं शक्तियों का प्रयोग कर औषधि महा नियंत्रक कर्नाटक ने आदेश जारी कर दवा में डिस्काउंट और उसके प्रचार पर तत्काल रोक लगाते हुए न मानने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इस सम्बंध में राजेन्द्र निगम ने बताया कि सहायक आयुक्त वाराणसी से वार्ता की गई और व्यवसायियों की समस्याओं से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। शीघ्र ही इस पर रोक लगाने का विभागीय आदेश जारी किया जाएगा। साभार एचटी।
![]() |
राजेंद्र निगम,महामंत्री |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें