मुजफ्फरनगर। करीब 8 दिन पहले मुजफ्फरनगर से एक युवक का युवती से सरेआम Kiss करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स द्वारा युवक पर जमकर गुस्सा उतारा गया था।
वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर के जानसठ थाने की पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग की धाराओं में उसका चालान कर दिया था। हालांकि बाद में जेल से छूटने के बाद उस युवक और वीडियो में दिखाई दे रही युवती दोनों ने शादी रचा लिया है।
गुपचुप तरीके से की गई शादी की किसी को जानकारी नहीं हुई। हालांकि किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से युवक-युवती चर्चा में हैं। वहीं नेटिजन्स हैरान हैं।
दरअसल, मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना अंतर्गत एक गांव का रहने वाला मयंक नामक युवक और एक युवती दोनों एक ही साथ एक ही स्कूल में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।
बीते दिनों युवती अपना बैग लेकर अपने घर वापस लौट रही थी इसी दौरान जानसठ इलाके में युवक की मुलाकात उसे हुई और युवक उसे पकड़ कर जबरन किस करने लगा। किस करने के बाद वह उसे अपनी बाइक पर बैठा रहा था तो वह इंकार कर दी।
इसी बीच छत पर मौजूद किसी शख्स द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया। उसी वीडियो को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा तो वीडियो शेयर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस द्वारा प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की गई तो प्रेमी के परिजन प्रेमिका के परिजनों से मिले उसके बाद जेल से छूटने पर प्रेमी प्रेमिका के परिजनों ने दोनों की शादी करा दी। शादी हो जाने के बाद अब इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। साभार वन इंडिया।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/avnendra_s/status/1672327777872379904?t=rcXPzZB3M_tabQqiMjqqTw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें