गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के प्राचार्य की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के प्राचार्य की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

रामनरेश प्रजापति,जौनपुर

जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर 5 जुलाई को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज समोधपुर, जौनपुर के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर विदाई की।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष  प्रबंधक  हृदय प्रसाद सिंह ’रानू’ ने निवर्तमान प्राचार्य के व्यक्तित्व एवं कृतृत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके स्वस्थ दीर्घजीवन की कामना की।

प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने सहकर्मियों से निष्ठा और ईमानदारी से स्वधर्म पालन की अपेक्षा एवं सहयोग की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राकेश कुमार यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ नीलमणि सिंह, डॉ अविनाश वर्मा, डॉ लालमणि प्रजापति,  डॉ पंकज सिंह,  डॉ आलोक प्रताप सिंह ’बिसेन’, डॉ वंदना तिवारी, श्री जितेंद्र सिंह, श्री विष्णुकांत त्रिपाठी,  श्री विकास कुमार यादव, श्रीमती नीलम सिंह,  जितेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश सिंह,  डॉ संदीप सिंह, प्रीतेश सिंह, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, सहायक  अखिलेश सिंह, गंगा प्रसाद सिंह,  शिवमंगल सोनी, ज्वाला प्रसाद  प्रजापति, राजेश सिंह, मो. इदरीश, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने